निरकारी मिशन ने बांटे राशन के पैकेट
अजमेर। संत निरंकारी सत्संग भवन आशा गंज अजमेर स्थित सेवादारों ने शहर में कर्फ्यू में कोई भूखा न रहे इसे लेकर जरुरत मंदों को 25 मार्च से लगातार रहत सामग्री के पैकेट बांटे जा रहे है जोनल इंचार्ज महात्मा धमन दास निरंकारी ने बताया की सतगुरू माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से मिशन के सेवादाल व चेरिटेबल फॉउंडेशन के सदस्य (SNCF ) राशन सामग्री व् खा
धमन दस ने बताया की देश में स्थित निरंकारी मिशन की सभी ब्रांचों में कच्चा राशन वितरित किया जा रहा है सभी सेवादार मास्क व् उचित दुरी बनाकर सेवा कर रहे है